OnePlus 12 Glacial White Price In India: खरीदे वनप्लस 12 का ग्लेशियल वाइट वेरिएंट मात्र इतने रुपए में

Spread the love

OnePlus 12 Glacial White Price In India: यह एक वनप्लस का बेहद शानदार फोन होने वाला है। जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है। इसमें काफी कमाल के फीचर्स देखने को मिलते हैं और वर्तमान में इसका एक नया कलर उपलब्ध करवाया गया है, जिसे ग्लेशियल व्हाइट के नाम से जाना जा रहा है।

यदि आप चाहे तो इस शानदार फोन को खरीद कर अपने घर ला सकते हैं, परन्तु इससे पहले आपको इस फोन की सभी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में पता होना चाहिए, जिसे जानने के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ सकते हैं।

OnePlus 12 Glacial White Features

Display: इस शानदार फोन की डिस्प्ले की बात की जाए तो, इसमें 6.82 इंच की QHD+ 2K OLED LTPO डिस्पले देखने को मिलती है, जिसके साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट भी देखने को मिलता है, साथ ही 4500 Nits की पीक ब्राइटनेस भी इसमें उपलब्ध करवाया जा सकता है।

Camera: इसके साथ ही इसके बैक साइड में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दूसरा कैमरा 48 मेगापिक्सल का और तीसरा कैमरा 64 मेगापिक्सल का देखने को मिलने वाला है, और फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।

OnePlus 12 Glacial White Price In India

Processor: बात करें इसके प्रोसेसर की तो, इस शानदार फोन में प्रसिद्ध प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का चिपसेट देखने को मिलेगा जो दमदार परफॉर्मेंस निकाल सकता है।

Battery: अंत में बात करें इस शानदार फोन में मिलने वाले बैटरी की तो, इसमें 5400 माइलेज की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकता है, जिसको चार्ज करने के लिए कंपनी द्वारा 100 वाट का फास्ट चार्जर भी दिया जा सकता है।

OnePlus 12 Glacial White Price In India

बात करें इस OnePlus 12 Glacial White शानदार रंग के साथ इस फोन की कीमत की तो, मैं आपको बताना चाहूंगा कि यदि आप इस रंग के साथ इस फोन को खरीदना चाहे है तो, आप इस शानदार फोन को 64,999 रुपए में खरीद सकते हैं, जो इसके 12gb रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत होने वाली है।

OnePlus 12 Glacial White Specifications

यदि आप चाहे तो, इस फोन की सभी महत्वपूर्ण जानकारी को नीचे दिए गए टेबल की सहायता से बेहद सरलता से जान सकते हैं, और अपने करीबी लोगों को भी इस फोन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी को बता सकते हैं, साथ ही इसका यह रंग बेहद ज्यादा प्रचलित हो रहा है और लाखों की संख्या में लोग इस रंग को खरीद रहे है, तो यादि आप चाहे तो इस रंग वाले फोन को खरीद सकते है, साथ ही यदि आपको यह फोन पसंद नहीं आया तो, आप इस फोन के स्थान पर Vivo v40 Lite की महत्वपूर्ण जानकारी को जान सकते हैं।

FeatureDetails
Display6.82-inch QHD+ 2K OLED LTPO ProXDR display
120Hz refresh rate
4,500 nits peak brightness
2160Hz high-frequency PWM dimming
Corning Gorilla Glass Victus 2 protection
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
Adreno GPU
PixelWorks X7 independent visual chip
Storage12GB LPDDR5X RAM
256GB UFS 4.0 storage
CameraRear Camera:
– 50MP Sony LYT-808 primary camera with OIS
– 48MP Sony IMX581 ultra-wide angle camera
– 64MP OV64B periscope lens with 3x telephoto zoom
Front Camera:
– 32MP Sony IMX615
Battery5,400mAh
100W SuperVOOC fast wired charging
50W AirVOOC wireless charging

Leave a Comment