Yamaha mt-03 Performance Upgrades: यामाहा के इस दमदार बाइक में परफॉर्मेंस हुए अपग्रेड, जाने पूरी जानकारी

Spread the love

Yamaha mt-03 Performance Upgrades: यह यामाहा की बेहद प्रसिद्ध और लोकप्रिय बाइक में से एक है, इसमें काफी कमाल के फीचर्स देखने को मिलते हैं, ऐसे में वर्तमान में इस दमदार गाड़ी के परफॉर्मेंस में काफी अपग्रेड देखने को मिला है, और इसी वजह से लोग इस शानदार गाड़ी को लगातार खरीद रहे हैं।

ऐसे में यदि आप भी इस शानदार गाड़ी को खरीद कर अपने घर लाना चाहते हैं तो, इससे पहले आपको इस गाड़ी की सभी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में पता होना बेहद आवश्यक है, तो आइए बिना समय बर्बाद करते हुए इस गाड़ी की सभी महत्वपूर्ण जानकारी को जानना शुरू करते हैं।

Yamaha mt-03 Features

इस शानदार गाड़ी के फीचर्स की बात की जाए तो, इसमें काफी कमाल के फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं, जो की काफी जरूरी भी होते हैं। इस शानदार गाड़ी में एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलने वाला है, जो आपको स्पीड, ऑटो मीटर, फ्यूल लेवल जैसी जरूरी जानकारी देगा साथ ही सेफ्टी के लिए इसमें सिंगल एबीएस और शानदार ब्रेक भी दिया गया है।

Yamaha mt-03 Performance Upgrades

Yamaha mt-03 Performance Upgrades

बात करें इस शानदार गाड़ी के परफॉर्मेंस अपडेट की तो मैं बताना चाहूंगा कि इसके 2024 के मॉडल में 321 सीसी का लिक्विड कूल्ड 4 स्ट्रोक ट्विन सिलेंडर देखने को मिलने वाला है, जो 42 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 29.5 एनएम की पीक टार्क जनरेट करने की क्षमता रखती है, जिसके साथ इस गाड़ी में 6 स्पीड गियर बॉक्स देखने को मिलने वाले हैं, जो की काफी रफ्तार उपलब्ध करवाती है। जिसकी सहायता से यह गाड़ी हाईवे पर रॉकेट की स्पीड से चलती है।

Yamaha mt-03 Price

बात करें Yamaha mt-03 गाड़ी के 2024 मॉडल के कीमत की तो, इस शानदार गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत वर्तमान में 4.60 लाख रुपए देखने को मिल रही है, जो की इस शानदार गाड़ी के ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन की कीमत होने वाली है, इसका सीधा मुकाबला केटीएम और कावासाकी से होने वाली है।

यदि आप इस गाड़ी को खरीदना ही चाहते हैं तो, आप अपने करीबी एक्स शोरूम में जाकर इस गाड़ी की सभी महत्वपूर्ण जानकारी को सरलता से जान सकते हैं, और उसे खरीदने के बारे में विचार कर सकते हैं।

Yamaha mt-03 Specifications

Yamaha mt-03 Performance Upgrades

यह बेहद शानदार गाड़ी है, यदि आप इस गाड़ी की सभी महत्वपूर्ण जानकारी को किसी टेबल लिस्ट के रूप में जाना पसंद करेंगे तो, नीचे दिए गए टेबल की सहायता से जान सकते हैं। यदि आपको यह बाइक पसंद नहीं आई तो, आप इसके स्थान पर आप Dio 110 गाड़ी को खरीदने के बारे में सोच सकते है।

विशेषताविवरण
मॉडलयामाहा MT-03
कीमत₹4,59,900 (एक्स-शोरूम दिल्ली)
रंग विकल्पमिडनाइट सियान, मिडनाइट ब्लैक
इंजन321cc, इनलाइन ट्विन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, DOHC इंजन
पावर आउटपुट42PS @ 10,750rpm
टॉर्क29.5Nm @ 9,000rpm
ट्रांसमिशन6-स्पीड गियरबॉक्स
इंस्ट्रूमेंट कंसोलLCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल जिसमें टैकोमीटर, ओडोमीटर, क्लॉक शामिल (ब्लूटूथ कनेक्टिविटी नहीं)
लाइटिंगऑल-एलईडी लाइटिंग (हेडलाइट्स, टेललाइट्स, टर्न इंडिकेटर्स)
इलेक्ट्रॉनिक एड्सड्यूल-चैनल ABS (स्लिपर क्लच नहीं, क्विकशिफ्टर नहीं)
सस्पेंशन37mm KYB इनवर्टेड फोर्क (फ्रंट), मोनोशॉक (रियर)
ब्रेक्स298mm फ्रंट डिस्क, 220mm रियर डिस्क, ड्यूल-चैनल ABS
टायर110-सेक्शन फ्रंट टायर, 140-सेक्शन रियर टायर, 17-इंच व्हील्स
सीट की ऊँचाई780mm
व्हीलबेस1,380mm
ग्राउंड क्लीयरेंस160mm
कर्ब वेट167kg
फ्यूल टैंक क्षमता14 लीटर
आयात मार्गइंडोनेशिया से पूरी तरह से निर्मित (CBU)

Leave a Comment