iQOO Z9x 5G Specifications: अब आएगा मजा! इस फोन के फीचर्स आपका दिल जीत लेंगे, जानिए कीमत

Spread the love

iQOO Z9x 5G Specifications: यह बेहद शानदार फोन है जिसमें काफी कमाल के फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं, जो लोगों को वर्तमान में काफी ज्यादा पसंद आ रहे हैं, ऐसे में यदि आप भी एक शानदार फोन खरीदना चाहते थे, तो आपके लिए यह फोन बहुत शानदार होने वाला है।

परन्तु इस फोन को लेने से पहले आपको इसके अंदर मिलने वाले सभी फीचर्स के बारे में पता होना बेहद आवश्यक है, तो आइए जानते हैं, इसमें मिलने वाले सभी फीचर्स की महत्वपूर्ण जानकारी।

iQOO Z9x 5G Features

Display: इस शानदार फोन में 6.72 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्पले देखने को मिलने वाला है, जिसके साथ 120 हर्ज का रिफ्रेश रेट भी इसमें उपलब्ध करवाया जाएगा।

Camera: यह शानदार फोन के बैक साइड में ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलेगा, साथ ही इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा दिया गया है।

iQOO Z9x 5G Specifications

Processor: इस फोन के प्रोसेसर की बात करें तो, इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेनरेशन 1 का प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है।

Battery: इस फोन में 6000 माइलेज की बेहद बड़ी बैटरी देखने को मिलने वाली है, जिसे चार्ज करने के लिए यह फोन 44 वाट का सुपर फास्ट चार्जर का सपोर्ट करेगा।

iQOO Z9x 5G Price

इस iQOO Z9x 5G शानदार फोन की कीमत की बात की जाए तो, इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपए होने वाली है, और इसके हाईएस्ट वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपए होने वाली है, यदि आपके पास इतनी रकम है, तो आप इस धांसू फोन को खरीद सकते हैं, साथ ही भविष्य में ऐसा हो सकता है कि इसमें शानदार ऑफर देखने को मिले और इसकी कीमत में गिरावट हो।

iQOO Z9x 5G Specifications

इस शानदार फोन में बेहद दमदार स्पेसिफिकेशन देखने को मिल रहा है, यदि आप इस फोन की सभी महत्वपूर्ण जानकारी को किसी टेबल या लिस्ट के रूप में जाना पसंद करते हैं, तो नीचे दिए गए टेबल की सहायता से इसमें मिलने वाले सभी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जान सकते हैं।

iQOO Z9x 5G Specifications

यदि आप हॉनर के फोनो को पसंद नहीं करते हैं, तो आप इसकी जगह पर किसी अन्य फोन Moto X50 Ultra को ले सकते हैं।

CategorySpecifications
LAUNCH
Announced2024, April 24
StatusAvailable. Released 2024, April 29
DISPLAY
TypeIPS LCD, 120Hz, 1000 nits (peak)
Size6.72 inches, 108.8 cm² (~86.4% screen-to-body ratio)
Resolution1080 x 2408 pixels, 20:9 ratio (~393 ppi density)
PLATFORM
OSAndroid 14, OriginOS 4
ChipsetQualcomm SM6450 Snapdragon 6 Gen 1 (4 nm)
CPUOcta-core (4×2.2 GHz Cortex-A78 & 4×1.8 GHz Cortex-A55)
GPUAdreno 710
MEMORY
Card slotmicroSDXC
Internal128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM
Storage TypeUFS 2.2
MAIN CAMERA
Dual50 MP, f/1.8, (wide), 1/1.95″, 0.8µm, PDAF<br>2 MP, f/2.4, (depth)
FeaturesLED flash, panorama, HDR
Video4K, 1080p, gyro-EIS
SELFIE CAMERA
Single8 MP, f/2.1, (wide)
Video1080p@30fps
BATTERY
Type6000 mAh, non-removable
Charging44W wired

Leave a Comment