Bullet 350 Bike Finance Plan: अब आएगा मजा! अब मात्र 200 रुपए देकर मिलेगी यह शानदार बुलेट

Spread the love

Bullet 350 Bike Finance Plan: अगर आपको Bullet काफी ज्यादा पसंद है, तो आप इस बाइक में मिलने वाले फाइनेंस प्लान की सहायता से इस बाइक को काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं जो, आपके पैसे को तो बचाएगी ही साथ ही आपको एक अच्छी बाइक भी मिलेगी।

अगर आपने एक शानदार Bullet 350 Bike को खरीदने के लिए बारे में सोच लिया है तो, इससे पहले आपको बाइक की कीमत और उसमें मिलने वाले इंजन और फीचर्स के बारे में पता होना चाहिए, तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं, जिसके बाद आप निश्चिंत होकर इस बाइक को खरीद सकते हैं।

Bullet 350 Bike Features

बात करें इस Bullet 350 Bike गाड़ी में मिलने वाली फीचर्स की तो, इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, एलइडी डीआरएल, के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक भी देखने को मिलता है। इन फीचर्स के साथ यह गाड़ी युवाओं को काफी ज्यादा पसंद आती है।

Bullet 350 Bike Engine

इस Bullet 350 Bike गाड़ी में 346 सीसी का इंजन देखने को मिलता है जो, 19.36 पीएस की पावर और 28 एनएम की टार्क जनरेट करने की क्षमता रखती है। जिसकी सहायता से यह गाड़ी काफी अच्छी परफॉर्मेंस निकाल कर देती है और कंपनी का दावा भी किया जाता है कि यह गाड़ी 50 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज भी निकाल कर दे सकती है।

Bullet 350 Bike Finance Plan

Bullet 350 Bike Finance Plan

इस Bullet 350 Bike शानदार गाड़ी की वर्तमान कीमत 1.94 लाख रुपए देखने को मिल रही है, साथ ही यदि आप चाहे तो, इसके फाइनेंस प्लान की सहायता से हर महीने 25000 रुपए देकर भी इसे खरीद सकते हैं। इसमें मिलने वाला शानदार ऑफर इसके अलावा यदि आप चाहे तो 3 साल की अवधि के दौरान हर महीने ₹5438 रुपए की मंथली ईएमआई देकर भी इस शानदार गाड़ी खरीद सकते हैं।

Bullet 350 Bike Specifications

इस गाड़ी की अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को नीचे उपलब्ध करवाया गया है, परन्तु यदि आपको यह गाड़ी पसंद नहीं आती है तो, इसके स्थान पर आप Yamaha FZ-X गाड़ी के बारे में जान सकते हैं और इसे खरीदने के बारे में भी सोच सकते हैं।

विवरणजानकारी
वेरिएंट्सबुलेट 350 बेस, बुलेट 350 मिलिट्री सिल्वर, बुलेट 350 मिड, बुलेट 350 टॉप
कीमत (एक्स-शोरूम)बुलेट 350 बेस: रु. 1,73,562
बुलेट 350 मिलिट्री सिल्वर: रु. 1,79,000
बुलेट 350 मिड: रु. 1,97,436
बुलेट 350 टॉप: रु. 2,15,801
रंगमिलिट्री रेड, मिलिट्री ब्लैक, मिलिट्री सिल्वरब्लैक, मिलिट्री सिल्वररेड, स्टैंडर्ड ब्लैक, स्टैंडर्ड मैरून, ब्लैक गोल्ड
इंजन349cc BS6, सिंगल-सिलेंडर
पावर20.2 बीएचपी @ 6,100 आरपीएम
टॉर्क27 एनएम @ 4,000 आरपीएम
ब्रेक्सफ्रंट: डिस्क
रियर: ड्रम (वेरिएंट के अनुसार भिन्न)
एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS)हाँ
वजन195 किग्रा
ईंधन टैंक क्षमता13 लीटर
स्टाइलिंगरेट्रो-स्टाइल्ड के साथ गोल हेडलाइट और इंडिकेटर्स, सिंगल-पीस सीट, पिलियन के लिए ट्यूबलर ग्रैब-रेल
सस्पेंशनफ्रंट: टेलिस्कोपिक फोर्क्स
रियर: ड्यूल शॉक्स
व्हील्सफ्रंट: 19-इंच स्पोक व्हील
रियर: 18-इंच स्पोक व्हील
टायर्सट्यूब टायर्स
गियरबॉक्स5-स्पीड

Leave a Comment