Vivo Y58 5G Launch Date In India: चुपके से जान लो लॉन्च से पहले इस फोन की सारी डिटेल्स, ये है फीचर्स

Spread the love

Vivo Y58 5G Launch Date In India: यह फोन Vivo कंपनी द्वारा लॉन्च किया जाने वाला एक शानदार फोन होने वाला है। जिसे वर्तमान में लॉन्च नहीं किया गया है, इसमें कमाल के फीचर्स और शानदार लुक देखने को मिलता है, जो इस फोन को काफी अट्रैक्टिव बना रहा है।

अगर आप भी इस शानदार फोन को खरीदने के लिए तैयार है तो, इससे पहले आपको इस फोन की सभी महत्त्वपूर्ण जानकारी के बारे में पता होना चाहिए तो, आइए इसी के साथ जानना शुरू करते हैं। इस फोन के सभी महत्वपूर्ण जानकारी के साथ इसके लॉन्च डेट से जुड़ी डीटेल्स।

Vivo Y58 5G Features

Display: इस धाकड़ फोन में 6.72-inch Full-HD डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है, जिसके साथ 1.5k का रेजोल्यूशन भी देखने को मिलेगा और साथ ही 120 हर्ज का रिफ्रेश रेट भी इसमें उपलब्ध करवाया जाएगा।

Camera: इस खूबसूरत फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP+2MP कैमरे शामिल होने वाले हैं, साथ ही फ्रंट साइड में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाने वाला है।

Processor: इस शानदार फोन में Snapdragon 4 Gen 2 SoC का दमदार प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है

Battery: इस पावरफुल फोन में 6000 माइलेज की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी जिसे चार्ज करने के लिए 44 वोट का फास्ट चार्जर का सपोर्ट भी देखने को मिलेगा।

Vivo Y58 5G Launch Date In India

बात करें Vivo Y58 5G फोन के लॉन्च डेट की तो, इसके लॉन्च डेट से जुड़ी किसी प्रकार की ऑफिशियल जानकारी देखने को नहीं आई है, परन्तु अनुमान लगाया जा रहा है की इस शानदार फोन को भारतीय मार्केट में जून महीने के अंत तक लॉन्च कर दिया जा सकता है। ऐसे में यदि आप इस फोन को खरीदने के लिए काफी उत्सुक है तो, आपको कुछ समय का इंतजार करना पड़ सकता है।

Vivo Y58 5G Price In India

बात करें इस Vivo Y58 5G फोन के होने वाली कीमत की तो, अनुमानित तौर पर बताया जा रहा है कि इस फोन की कीमत भारतीय मार्केट में 22,990 रुपए तक देखने को मिल सकती है जो कि फोन में मिलने वाले फीचर के अनुसार काफी अच्छी रखी गई है।

Vivo Y58 5G Specifications

कई लोग फोन के डीटेल्स को जानने के लिए टेबल का उपयोग करते हैं, ऐसे में आपके लिए नीचे एक खूबसूरत टेबल उपलब्ध करवाया गया। जिसमें इस फोन के महत्वपूर्ण जानकारी को लिखा गया है। इसके बावजूद भी यदि आपको यह फोन पसंद नहीं आता है तो, आप इस फोन के स्थान पर Xiaomi 14 Civi फोन को खरीदने के बारे में सोच सकते हैं।

FeatureSpecification
Display6.72-inch Full-HD+
Refresh Rate120Hz
Peak Brightness1,024 nits
ProcessorSnapdragon 4 Gen 2 SoC
RAM8GB (with up to 8GB extended RAM)
Internal Storage128GB (expandable up to 1TB)
Rear CamerasDual – 50MP primary sensor and 2MP secondary shooter
Front Camera8MP
Battery6,000mAh
Charging44W fast charging support
Dimensions7.99mm thickness
Weight199 grams
BuildIP64 rated for dust and water resistance
SpeakersDual speakers
Fingerprint ScannerSide-mounted

Leave a Comment