khabar Area

TECNO Phantom V2 Flip Launch Date In India: खरीदे एक अलग अंदाज का फोन, इस कीमत के साथ

Spread the love

TECNO Phantom V2 Flip Launch Date In India: यह टेक्नो कंपनी का एक बेहद नया फोन होने वाला है, जिसे वर्तमान में लॉन्च नहीं किया गया है। इसमें कई अन्य प्रकार के फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं, जो अभी तक इसके पहले मॉडल में देखने को नहीं मिले हैं, साथ ही इस फोन का फोल्ड होना इसकी खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा रहा है।

ऐसे में यदि आप भी एक शानदार फोल्डेबल फोन खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए यह फोन बेहद शानदार होने वाला है। इस फोन में कमाल के फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं, साथ ही इस फोन को बेहद जल्द भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाने वाला है। जिसके बाद आप इस फोन को खरीद सकते हैं, परन्तु आप इससे पहले इसकी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को जान लीजिए।

TECNO Phantom V2 Flip Features

Display: इस शानदार फोन में मिलने वाले डिस्प्ले की बात करें तो, इसमें 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है, जिसके साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट और साथ ही 144Hz का टच सेंप्लेग्रेड भी दिया जा सकता है।

Camera: इस शानदार फोन में मिलने वाले कमरे की बात की जाए तो, इस शानदार फोन में बैक साइड में 64 मेगा पिक्सल का कैमरा देखने को मिलने वाला है, जो की एक प्राइमरी कैमरा है, इसके बाद फ्रंट में वीडियो कॉलिंग और सेल्फ लेने के लिए 32 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा दिया जा सकता है।

TECNO Phantom V2 Flip Launch Date In India

Processor: बात करें इस फोन में मिलने वाले शानदार प्रोसेसर की तो, इस शानदार फोन में MediaTek Dimensity 7080 का प्रोसेसर देखने को मिलेगा जो, बेहद दमदार प्रोसेसर दिया जा सकता है।

Battery: अंत में बात करें इस शानदार फोन में मिलने वाले बैटरी बैकअप की तो, इस शानदार फोन में 4,590mAh माइलेज की बड़ी बैटरी देखने को मिलने वाली है, जिसे चार्ज करने के लिए कंपनी द्वारा 70 वाट का फास्ट चार्ज दिया जा सकता है।

TECNO Phantom V2 Flip Launch Date In India

हालांकि इस TECNO Phantom V2 फोन की लॉन्च डेट से जुड़े किसी भी प्रकार की ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है, परन्तु अनुमान लगाया जा रहा है कि 22 सितंबर में इस फोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। इसके बाद आप इस फोन को खरीद सकते हैं।

TECNO Phantom V2 Flip Price In India

बात करें इस TECNO Phantom V2 Flip शानदार फोन की कीमत की तो, लॉन्च के बाद इस शानदार फोन की कीमत भारतीय मार्केट में लगभग ₹40000 के बीच देखने को मिल सकता है। हालांकि इसके पहले वाले मॉडल की कीमत 31 हजार से 32 हजार रुपए के बीच देखने को मिलती है।

TECNO Phantom V2 Flip Specifications

यदि आप इस TECNO Phantom V2 Flip फोन की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी को टेबल या लिस्ट के रूप में जानना चाहते हैं, तो इसे नीचे उपलब्ध करवाया गया है। परन्तु इसकी सभी महत्वपूर्ण जानकारी अभी सामने नहीं आई है, हालांकि कुछ समय बाद इस फोन की सभी जानकारी धीरे-धीरे आपके सामने आ जाएंगे।

यदि आपको यह फोन पसंद नहीं आया तो, आप इसके स्थान पर Lava Agni 2s 5G फोन की महत्वपूर्ण जानकारी को जान सकते हैं और इसे खरीदने के बारे में विचार कर सकते हैं।

FeatureDetails
Model NumberAE11
Product NameTECNO Phantom V2 Flip
Battery ConfigurationDual-cell: 3,410mAh + 1,180mAh
Total Battery Capacity4,590mAh
Charging SupportUp to 70W fast charging
RAM and Storage8GB RAM + 256GB internal storage
CameraVertical camera setup
Cover DisplayRectangular
Dimensions (Open)170 × 74 × 8 mm
Dimensions (Folded)85 × 74 × 16 mm
Exit mobile version