khabar Area

Tata Punch EV Low Price: अब बेहद कम दाम में खरीदे देश की शानदार इलेक्ट्रिक व्हीकल

Spread the love

Tata Punch EV Low Price: जैसा कि आपको पता है कि Tata Punch EV बेहद प्रसिद्ध गाड़ियों में से एक है, लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है, ऐसे में यदि आप भी एक शानदार Tata Punch EV को कम कीमत में खरीदना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए बेहद शानदार होने वाला है।

अगर आप भी इस शानदार गाड़ी को लेने के लिए तैयार हो गए हैं, तो इससे पहले आपको इस कार की सभी महत्वपूर्ण जानकारी को जान लेना चाहिए, इसके बाद आप इस गाड़ी को खरीदने के बारे में सोच सकते हैं।

Tata Punch EV Features

इस शानदार गाड़ी में काफी कमाल के फीचर्स देखने को मिल जाते हैं, जिसमें एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट के अलावा 10.25 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम देखने को मिलता है, इसके अलावा एयर प्यूरीफायर, सनरूफ के अलावा अन्य टेक्नोलॉजी से जुड़े कई शानदार इसमें फीचर देखने को मिलते हैं, जिसमें 360 डिग्री कैमरा भी शामिल है।

Tata Punch EV Range

बात करें इस धांसू गाड़ी की रेंज की तो, इसमें 25 किलो वाट का बैट्री पैक देखने को मिलने वाला है, जिसकी सहायता से यह दमदार गाड़ी 82 बीएचपी की पावर और 114 एनएम की टार्क जनरेट करने की क्षमता रखती है, जिसकी सहायता से यह गाड़ी 315 किलोमीटर की रेंज निकाल कर दे सकती है, साथ ही फुल चार्ज होने पर यह गाड़ी 421 किलोमीटर की रेंज भी निकाल कर दे सकती है।

Tata Punch EV Low Price

Tata Punch EV Low Price

इस शानदार कार की कीमत भारतीय मार्केट में 10.99 लाख रुपए से लेकर 15.49 लाख रुपए के बीच देखने को मिल सकती है, जो की बेहद कम है, ऐसे में यदि आप चाहे तो इस शानदार इलेक्ट्रिक गाड़ी को खरीद कर अपने घर ला सकते हैं।

Tata Punch EV Specifications

इस Tata Punch EV गाड़ी की महत्वपूर्ण जानकारी को जानने के कई तरीके हैं, यदि आपके पास कम समय है तो आप इस गाड़ी के जरूरी जानकारी को हमारे द्वारा नीचे दिए गए टेबल की सहायता से जान सकते हैं, और अपना कीमती समय बचा सकते हैं, साथ ही इस जानकारी को अपने करीबी लोगों को भी बता सकते हैं।

यदि आप इस वाहन की जगह किसी अन्य वाहन को खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए Magnite GEZA CVT एक शानदार गाड़ी होने वाला है, जिसकी महत्वपूर्ण जानकारी को आप जान सकते हैं।

विशेषताविवरण
आईपीएल और डब्ल्यूपीएल 2024 के लिए आधिकारिक कारहाँ (टाटा पंच EV)
आईपीएल में पिछले टाटा मॉडलनेक्सन, हैरियर, सफारी
ड्राइवर का डिस्प्ले10.25-इंच डिजिटल
इंफोटेनमेंट सिस्टम10.25-इंच टचस्क्रीन विथ वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो
क्लाइमेट कंट्रोलस्वचालित
फ्रंट सीटेंवेंटिलेटेड
सनरूफहाँ
फोन चार्जरवायरलेस
एंट्री और स्टार्ट/स्टॉप सिस्टमपुश-बटन के साथ कीलेस
साउंड सिस्टमहरमन
सुरक्षाछह एयरबैग, ABS विथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, पार्किंग सेंसर के साथ 360-डिग्री कैमरा
पावरट्रेन विकल्प82 PS/114 Nm विथ 25 kWh बैटरी, 122 PS/190 Nm विथ 35 kWh बैटरी
रेंज315 किमी (25 kWh बैटरी), 421 किमी (35 kWh बैटरी)
चार्जिंग समय50 kW DC फास्ट चार्जर के साथ 10% से 80% तक 56 मिनट में
आयाम (लंबाई x चौड़ाई x ऊँचाई)3827 mm x 1742 mm x 1615 mm
व्हीलबेस2445 mm
Exit mobile version