Smartphone Storage Clean Tips: स्टोरेज भरने से फोन कर रहा है हैंग, जानिए ठीक करने के टिप्स

Spread the love

Smartphone Storage Clean Tips: अक्सर हम जैसे लोगों का फोन बहुत सारे वीडियो, फोटो, मूवीस और गानों की वजह से पूरी तरह से भर जाता है, और स्टोरेज फुल होने की वजह से हमारा फोन बहुत ज्यादा गर्म होता है, और हैंग करना शुरू कर देता है। यह वर्तमान में बेहद ज्यादा बड़ी समस्या बनती जा रही है, जिसकी वजह से लोग काफी ज्यादा परेशान हो रहे हैं।

ऐसे में अगर आपका भी फोन बेहद ज्यादा हैंग होता है। स्टोरेज भरने की वजह से तो, आपके लिए यह लेख बेहद शानदार होने वाला है, इसमें हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने फोन को पूरी तरह से क्लीन कर सकते हैं और एक स्मूथनेस भरा डिवाइस प्राप्त कर सकते हैं, तो आइए जानते है।

परफॉर्नमेंस स्लो होने के पीछे का कारण?

अक्सर हम अपने रोजमर्रा की जिंदगी में वीडियो, फोटो और मूवी और सोंग्स को अपने फोन में बेहद ज्यादा भर लेते हैं, और उसे पूरी तरह से देखने के बाद भी डिलीट नहीं करते हैं, ऐसे में हमारा फोन पूरी तरह से भर जाता है, और फोन में स्टोरेज ना होने की वजह से फोन प्रक्रिया पूरी तरह नहीं कर पता है, जिस वजह से फोन बेहद ज्यादा गर्म और हैंग करने लगता है और हमें काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है, तो आइए जानते हैं (Smartphone Storage Clean Tips) कि फोन को कैसे क्लीन कर सकते हैं।

ऐसे होगा स्टोरेज क्लीन

जरूरी एप्स को रखें

आपको अपने फोन में केवल उन एप्स को रखना चाहिए जो, आपके लिए बेहद ज्यादा जरूरी होते हैं। इसके अलावा फोन में होने वाले सभी फालतू ऐप को डिलीट कर देना चाहिए।

क्लाउड स्टोरेज का करें उपयोग

लोग वर्तमान में क्लाउड स्टोरेज का बेहद कम उसे करते हैं, ऐसे में यदि आप चाहे तो अपने फोटो वीडियो को क्लाउड स्टोरेज गैलरी में सेव करके रख सकते हैं, जिसके बाद आप अपने फोन फाइल से इन फोटो को डिलीट कर सकते हैं, जिसके बाद आपका फोन काफी खाली हो जाएगा।

ज्यादा मैसेज होने पर

फोन के स्टोरेज भरने के पीछे मैसेज बॉक्स में बेहद ज्यादा मैसेज का इकट्ठा होना भी होता है, कई लोग वर्तमान में फोन में आने वाले भतेरे मैसेज को डिलीट नहीं करते हैं और अपने फोन में पड़े रहने देते हैं, जिस वजह से फोन का स्टोरेज बेहद तेजी से बढ़ता है और फिर वह हैंग करने लगता है, इसीलिए अपने फोन में आने वाले सभी फालतू मैसेज को डिलीट कर दे।

Smartphone Storage Clean Tips

आपके लिए नीचे एक महत्वपूर्ण टेबल उपलब्ध करवाया गया है, जिसमें स्टोरेज क्लीन को लेकर शानदार सुझाव दिए गए हैं, इसके अलावा आप चाहे तो, इस Vivo T2 Pro 5G फोन की महत्वपूर्ण जानकारी को भी जान सकते हैं।

सुझावविवरण
ऐप कैश साफ करेंऐप्स से संग्रहित (कैश) डेटा को हटाएं ताकि स्थान खाली हो सके।
डाउनलोड्स फ़ोल्डर को साफ करेंडाउनलोड्स फ़ोल्डर से अनावश्यक फ़ाइलों को हटाएं, जैसे फ़ोटो, वीडियो और दस्तावेज़।
Google Photos के साथ फोटोग्राफ्स का बैकअपGoogle Photos का उपयोग करके फोटोग्राफ्स का बैकअप करें, जिससे डिवाइस पर स्थान खाली हो सके।
ऐप्स को माइक्रोएसडी कार्ड पर स्थानांतरित करें (यदि समर्थित है)अगर आपके डिवाइस का समर्थन है, तो संग्रहण-खपाने वाले ऐप्स को आंतरिक स्थान खाली करने के लिए एक माइक्रोएसडी कार्ड पर स्थानांतरित करें।
अनुपयोगिता में एप्स को हटाएंस्थान को पुनः प्राप्त करने के लिए उन एप्स को पहचानें और हटा दें जो कभी-कभी या कभी नहीं उपयोग किए जाते हैं।

Leave a Comment