Second Hand Yamaha R15 Price: किसी और के खरीदने से पहले खरीदो यह बाइक, इस कीमत के साथ

Spread the love

Second Hand Yamaha R15 Price: वर्तमान समय में लोग नई बाइक से ज्यादा सेकंड हैंड बाइक को खरीदने में ज्यादा ध्यान दे रहे हैं, ऐसे में यदि आप एक सेकंड हैंड यामाहा R15 खरीदना चाहते हैं तो, आपके लिए यह आर्टिकल बेहद शानदार होने वाला है।

वर्तमान में यह बाइक सेकंड हैंड कंडीशन में देखने को मिल रही है, जो काफी खूबसूरत लग रही है। यदि आप इसे खरीदने के लिए तैयार है तो, इससे पहले इसमें मिलने वाले फीचर्स और इसके इंजन के बारे में जान लीजिए और साथ ही कहां से इस बाइक को खरीदना है, यह भी जान लीजिए।

Second Hand Yamaha R15 Features

यह गाड़ी दिखने में बेहद ज्यादा खूबसूरत है, साथ ही इसमें काफी कमाल के फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। इसमें खूबसूरत एलईडी हेडलाइट देखने को मिलता है, इसके मारगाड भी काफी मजबूत है।

इसके अलावा इसमें कई कलर ऑप्शन भी उपलब्ध करवाए गए हैं, इसका हैंडल भी काफी स्मूद है, साथ ही इसका इंजन काफी शानदार परफॉर्मेंस निकाल कर देता है।

Second Hand Yamaha R15 Engine

इस Yamaha R15 गाड़ी के इंजन की बात की जाए तो, इसमें 155 सीसी का इंजन देखने को मिलता है। जिसकी सहायता से यह गाड़ी 18 पीएस की पावर और 14 एनएम की टार्क जनरेट करने की क्षमता रखती है। जिसकी सहायता से यह गाड़ी 40 किलो मीटर का रेंज भी निकाल कर देती है। इसमें ड्यूल चैनल एबीएस भी दिया गया है जो, इसके परफॉर्मेंस को और भी अच्छा बनाता है।

Second Hand Yamaha R15 Price

Second Hand Yamaha R15 Price

यदि आप Yamaha R15 सेकंड हैंड मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो, आप इसे ओएलएक्स पर विजिट कर सकते हैं। जहां पर इसके 2013 के मॉडल को मात्र 39,500 रुपए में उपलब्ध करवाया जा रहा है।

इस गाड़ी को अभी तक 38000 किलोमीटर तक चलाया जा चुका है, साथ ही ओएलएक्स पर इसका 2012 का मॉडल भी देखने को मिल रहा है, जिसकी कीमत ₹40000 बताई जा रही है। इसे अभी तक 45 हजार किलोमीटर तक चलाया जा चुका है।

Second Hand Yamaha R15 Specifications

इस बाइक की अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को नीचे उपलब्ध करवाया गया है, साथ ही यदि आप चाहे तो, इस बाइक के स्थान पर Honda Goldwing 2024 Model गाड़ी को भी खरीदने के बारे में सोच सकते हैं।

SpecificationDetails
Mileage (Overall)40 kmpl
Displacement155 cc
Engine TypeLiquid-cooled, 4-stroke, SOHC, 4-valve
No. of Cylinders1
Max Power18.6 PS @ 10000 rpm
Max Torque14.1 Nm @ 8500 rpm
Front BrakeDisc
Rear BrakeDisc
Fuel Capacity11 L
Body TypeSports Bikes
ABSDual Channel
LED Tail LightYes

Leave a Comment