khabar Area

Second Hand Mahindra Thar Price: अब खरीदे चमचमाती थार 15 लाख रुपए से भी कम कीमत में, यहां से

Spread the love

Second Hand Mahindra Thar Price: वर्तमान समय में हर एक व्यक्ति एक शानदार थार खरीदना चाहता है, परन्तु इसकी कीमत ज्यादा होने की वजह से मिडिल क्लास लोग अपने सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं, और अपने मन पसंदीदा थार को नहीं खरीद पाते हैं। ऐसे में इसमें एक शानदार ऑफर देखने को मिल रहा है, इसके सेकंड हैंड वेरिएंट को आप बेहद कम कीमत के साथ खरीद सकते हैं।

अगर आप भी अपने सपने के थार को बेहद कम कीमत के साथ खरीदना चाहते हैं तो, आपके लिए यह आर्टिकल बेहद शानदार होने वाला है। इसमें एक बेहद कम कीमत में मिलने वाले सेकंड हैंड थार की महत्वपूर्ण जानकारी को उपलब्ध करवाया जा रहा है, आइए इसके बारे में जानना शुरू करते हैं।

Second Hand Mahindra Thar Features

यदि आपको थार पसंद है तो, आपको थार के फीचर्स के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी का पता होगा। यदि आपको नहीं पता है तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि इस गाड़ी में कई कमाल के फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसमें एलईडी लाइट खूबसूरत टायर और कई कलर ऑप्शन भी देखने को मिल जाते हैं।

Second Hand Mahindra Thar Price

इसके अलावा इसका इंटीरियर भी काफी खूबसूरत है जो, दिखने में काफी अच्छा लगता है। इसके अलावा इसमें शानदार टेक्नोलॉजी से जुड़े हुए फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं।

Second Hand Mahindra Thar Engine

इस Mahindra Thar शानदार गाड़ी में मिलने वाले इंजन की बात की जाए तो, इसमें 2184 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलने वाला है। जिसकी सहायता से यह गाड़ी 130 बीएचपी की पावर और 300 एनएम की पीक टार्क जनरेट करने की क्षमता रखती है, साथ ही इस गाड़ी में 57 लीटर का फ्यूल टैंक भी देखने को मिलता है जो की 9 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी निकाल कर देता है।

Second Hand Mahindra Thar Price

इस Mahindra Thar शानदार गाड़ी को ओएलएक्स वेबसाइट पर मात्र 5.85 लाख रुपए में उपलब्ध करवाया जा रहा है। यह 2015 का मॉडल होने वाला है, जिसे वर्तमान तक 75000 किलोमीटर तक चलाया जा चुका है। ऐसे में यदि आप चाहे तो, इस शानदार महिंद्रा थार को इस कम कीमत के साथ खरीद कर अपने घर ला सकते हैं और अपने मन पसंदीदा कार का आनंद उठा सकते हैं।

Second Hand Mahindra Thar Specifications

यदि आप चाहे तो इस गाड़ी की महत्वपूर्ण जानकारी को नीचे दिए गए टेबल की सहायता से भी जान सकते हैं, परन्तु यदि आपको यह गाड़ी पसंद नहीं आती है तो, आप इसके स्थान पर BMW X3 गाड़ी को खरीदने के बारे में भी सोच सकते हैं।

फीचरस्पेसिफिकेशन
कीमत (एक्स-शोरूम παν इंडिया)रु 11.35 लाख से रु 17.60 लाख तक
दरवाजे3 दरवाजे (5 दरवाजों वाला वैरिएंट देखा गया)
वेरिएंटAX(O) और LX
रंग विकल्पएवरेस्ट व्हाइट, रेड रेज, एक्वामरीन, नेपोली ब्लैक, गैलेक्सी ग्रे (केवल अर्थ एडिशन के साथ डेजर्ट फ्यूरी)
बैठने की क्षमता4 सीटर
इंजन विकल्प2-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 2.2-लीटर डीजल, 1.5-लीटर डीजल (केवल RWD)
इंजन पावर118 PS (1.5L डीजल) – 152 PS (पेट्रोल)
इंजन टॉर्क300 Nm (सभी इंजन)
ट्रांसमिशन विकल्प6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक
ड्राइव ट्रेनरियर-व्हील ड्राइव (RWD) या फोर-व्हील ड्राइव (4WD)
रूफ विकल्पहार्ड टॉप, सॉफ्ट टॉप, कन्वर्टिबल
फीचर्स7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर सिस्टम (दो ट्वीटर सहित), क्रूज कंट्रोल, मैन्युअल AC, धो सकते वाली आंतरिक फर्श, अलग करने योग्य रूफ पैनल
सुरक्षाडुअल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रोल-ओवर मिटिगेशन, हिल डिसेंट कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, ISOFIX एंकरेज, रियर पार्किंग सेंसर
अन्यIP 54 धूल और पानी प्रतिरोधी निर्माण, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन नियंत्रण, रिमोट फ्लिप कुंजी के साथ सेंट्रल लॉकिंग
Exit mobile version