khabar Area

Samsung Galaxy F55 Launch Date In India: सैमसंग के फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी! बहुत जल्द लॉन्च होगा ये फोन

Spread the love

Samsung Galaxy F55 Launch Date In India: यह सैमसंग का बेहद शानदार और नया लेटेस्ट फोन है, जिसे वर्तमान में लॉन्च नहीं किया गया है, परन्तु इसके लॉन्च को लेकर बेहद बड़ी जानकारी सामने आई है, जिसे आपको जानना चाहिए यदि आप सैमसंग फोन को काफी ज्यादा पसंद करते हैं, तो आपके लिए यह लेख बेहद शानदार होने वाला है।

अगर आप लॉन्च होते ही इस शानदार फोन को खरीदना चाहते हैं, तो इससे पहले आपको इसमें मिलने वाले सभी फीचर्स के बारे में बताओ ना बेहद आवश्यक है, तो आइए जानते हैं।

Samsung Galaxy F55 Features

Display: इस शानदार फोन में 6.6 इंच का शानदार अमोलेड डिस्पले देखने को मिल सकता है, जिसमें 120 हर्ज का रिफ्रेश रेट भी उपलब्ध करवाया जा सकता है।

Camera: इस फोन में बैक साइड में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है, साथ ही इसके अलावा अन्य दो कैमरे भी देखने को मिलने वाले हैं, साथ ही फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाने वाला है।

Samsung Galaxy F55 Launch Date In India

Processor: इस दमदार फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 1 का शानदार प्रोसेसर देखने को मिलने वाला जो दमदार परफॉर्मेंस निकाल कर देगा।

Battery: इस शानदार फोन में 5000 माइलेज की बैटरी देखने को मिल सकती है, जिसे चार्ज करने के लिए कंपनी द्वारा 45 वाट का सुपर फास्ट चार्जर उपलब्ध करवाया जा सकता है।

Samsung Galaxy F55 Launch Date In India

इस शानदार फोन के भारतीय मार्केट में लोन से जुड़ी किसी भी प्रकार के ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है, परन्तु सूत्रों से पता चला की इस शानदार फोन को भारतीय मार्केट में 27 मई को लॉन्च (Samsung Galaxy F55 Launch Date In India) किया जा सकता है, जो की बेहद शानदार बात है।

Samsung Galaxy F55 Price In India

इस शानदार फोन के भारतीय मार्केट में कीमत से जुड़ी किसी प्रकार की ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है, परन्तु अनुमान लगाया जा रहा है की इस शानदार फोन की कीमत 26,999 रुपए देखने को मिल सकती है।

Samsung Galaxy F55 Specifications

अगर आप इस Samsung Galaxy F55 शानदार फोन के जरूरी जानकारी को किसी टेबल लिस्ट के रूप में जाना पसंद करेंगे तो, आपके लिए नीचे महत्वपूर्ण टेबल उपलब्ध करवाया गया, जिसकी सहायता से आप इस फोन की महत्वपूर्ण जानकारी को बेहद सरलता से जान सकते हैं, साथ ही अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी बता सकते हैं।

अगर आप Samsung के इस फोन को खरीदना पसंद नहीं करेंगे तो, आप इसकी जगह पर इस Vivo T2 Pro 5G फोन की सभी महत्वपूर्ण जानकारी को जान सकते हैं, और इसको खरीदने के बारे में सोच सकते हैं, इसमें काफी कमाल के फीचर देखने को मिलते हैं।

श्रेणीविवरण
लॉन्चघोषित: अभी घोषित नहीं हुआ
स्थितिअफवाह
प्रदर्शनप्रकार: सुपर एएमओएलडी+, 120Hz, 1000 निट्स (एचबीएम)
आकार: 6.7 इंच, 108.4 सीएम2 (~86.4% स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात)
संकल्पना: 1080 x 2400 पिक्सेल, 20:9 अनुपात (~393 पीपीआई घनत्व)
विशेषताएँ: हमेशा-स्थित प्रदर्शन
प्लेटफ़ॉर्मओएस: एंड्रॉयड 14, वन यूआई 6.1
चिपसेट: क्वालकॉम एसएम7450-एबी स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 (4 नैनोमीटर)
सीपीयू: ऑक्टा-कोर (1×2.4 गीगाहर्ट्ज कोर्टेक्स-ए710 और 3×2.36 गीगाहर्ट्ज कोर्टेक्स-ए710 और 4×1.8 गीगाहर्ट्ज कोर्टेक्स-ए510)
जीपीयू: एड्रेनो 644
स्मृतिकार्ड स्लॉट: माइक्रोएसडीएक्ससी (साझा एसआईएम स्लॉट का उपयोग करता है)
आंतरिक: 128 जीबी 8 जीबी रैम, 256 जीबी 8 जीबी रैम, 256 जीबी 12 जीबी रैम
मुख्य कैमरात्रिपल:
– 50 मेगापिक्सेल, f/1.8, (वाइड), 1/1.56″, 1.0µm, पीडीएएफ, ओआईएस
– 8 मेगापिक्सेल, f/2.2, 123˚ (अल्ट्रावाइड)
– 2 मेगापिक्सेल, f/2.4, (मैक्रो)
विशेषताएँ: एलईडी फ्लैश, पैनोरामा, एचडीआर
वीडियो: 4K@30fps, 1080p@30/60fps, जायरो-ईआईएस, ओआईएस
सेल्फी कैमरासिंगल:
– 50 मेगापिक्सेल, f/2.4, (वाइड)
वीडियो: 4K@30fps
बैटरीप्रकार: 5000 मिलीएम्पी, गैर-निकासीय
चार्जिंग: 45W तार से
Exit mobile version