khabar Area

Realme Narzo 60 Specifications: अब आएगा मजा! खरीदो एक दमदार फोन इन फीचर्स के साथ

Spread the love

Realme Narzo 60 Specifications: यह Realme का बेहद शानदार फोन है, जिसमें काफी कमाल के फीचर देखने को मिलने वाले हैं, यह फोन लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है, आइए इस फोन के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी (Realme Narzo 60 Specifications) को जानना शुरू करते हैं।

यदि आप अपने किसी करीबी दोस्त को इस फोन के बारे में बताना चाहते हैं, तो पहले आप इस फोन की सभी महत्वपूर्ण जानकारी को जान लीजिए। यदि आप इस फोन को किसी दोस्त को गिफ्ट देना चाहते हैं, तो इससे पहले इसके अंदर मिलने वाले फीचर्स को जान लीजिए, जिसके बाद यदि आप इसको गिफ्ट करते हैं, तो आपका दोस्त बुरा ना माने।

Realme Narzo 60 Features

Display: इस शानदार फोन में मिलने वाले डिस्प्ले की बात करें तो, इसमें 6.8 इंच का AMOLE डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है, जिसके साथ 90Hz का रिफ्रेश रेट और साथ ही 180Hz का टच सेंप्लेग्रेड भी देखने को मिलेगा।

Camera: इस शानदार फोन में मिलने वाले कैमरे की बात की जाए तो, इस शानदार फोन में बैक साइड में 64 मेगा पिक्सल का कैमरा देखने को मिलने वाला है, जो की एक प्राइमरी कैमरा है, इसके बाद फ्रंट में वीडियो कॉलिंग और सेल्फ लेने के लिए 16 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा दिया जाएगा।

Realme Narzo 60 Specifications

Processor: बात करें इस फोन में मिलने वाले शानदार प्रोसेसर की तो, इस शानदार फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 का प्रोसेसर देखने को मिलेगा जो, बेहद दमदार प्रोसेसर निकाल कर देगा।

Battery: अंत में बात करें इस शानदार फोन में मिलने वाले बैटरी बैकअप की तो, इस शानदार फोन में 5000 माइलेज की बड़ी बैटरी देखने को मिलने वाली है, जिसे चार्ज करने के लिए कंपनी द्वारा 33 वाट का चार्ज दिया जाने वाला है।

Realme Narzo 60 Price In India

कई महत्त्वपूर्ण जानकारी के अनुसार पता चला है की इस Realme Narzo 60 Specifications शानदार फोन की भारतीय कीमत ₹14,999 रुपए के बीच देखने को मिल सकती है, ऐसे में यदि आपके पास इतनी रकम मौजूद है, तो आप भी इस शानदार फोन को लॉन्च के दिन ही खरीद कर अपने घर ला सकते हैं।

Realme Narzo 60 Specifications

यह बेहद शानदार लेटेस्ट Realme का फोन होने वाला है, ऐसे में यदि आप इस शानदार फोन को खरीदना चाहते है तो, पहले इसकी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को जान लीजिए, यदि आप इस की जानकारी को किसी टेबल लिस्ट के रूप में जाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए टेबल की सहायता से इसकी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को जान सकते हैं।

यदि आपको यह फोन पसंद नहीं आया तो, आप इसके स्थान पर Vivo Y28 4G फोन की जरुरी जानकारी को जान सकते हैं, और इसे खरीदने के बारे में सोच सकते हैं।

विशिष्टताविवरण
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid v13
फिंगरप्रिंट सेंसरइन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
डिस्प्ले6.8 इंच AMOLED स्क्रीन, 1080 x 2400 पिक्सल, 387 ppi
TÜV Rheinland लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेट
4000000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो
कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5
90Hz रिफ्रेश रेट
180Hz टच सैंपलिंग रेट
पंच होल डिस्प्ले
कैमरारियर: 64 MP + 2 MP ड्यूल कैमरा
1080p FHD वीडियो रिकॉर्डिंग
फ्रंट: 16 MP कैमरा
तकनीकीमीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 चिपसेट
3 GHz, ऑक्टा कोर प्रोसेसर
8 GB रैम + 8 GB वर्चुअल रैम
128 GB इनबिल्ट मेमोरी
डेडिकेटेड मेमोरी कार्ड स्लॉट, 1 TB तक
कनेक्टिविटी4G, 5G, VoLTE
ब्लूटूथ v5.3
WiFi
USB-C v2.0
बैटरी5000 mAh बैटरी
33W डार्ट चार्ज

Exit mobile version