khabar Area

Realme GT Neo 6 Purple Edition: इस फोन के रंग से लड़किया हो रही है इम्प्रेस, अभी जानिए पूरी जानकरी

Spread the love

Realme GT Neo 6 Purple Edition: यह शानदार फोन रियलमी की तरफ से आने वाला बेहद दमदार फोन है, जिसको लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है, इसमें कमाल के फीचर शानदार डिजाइन और हाल ही में लॉन्च किए जाने वाले पर्पल एडिशन की वजह से यह फोन बेहद ज्यादा चर्चा में है।

अगर आप भी शानदार फोन को खरीदना चाहते हैं, तो इससे पहले इसके सभी महत्वपूर्ण जानकारी को जानना आपके लिए बेहद आवश्यक है, साथ ही यदि आप चाहे तो, इसकी महत्वपूर्ण जानकारी को अपने दोस्तों, परिवार के लोगों और अपने पड़ोसियों को बता सकते हैं, जिसके बाद वह भी इस फोन को खरीद सके।

Realme GT Neo 6 Features

किसी भी फोन को लेने से पहले उसके फीचर्स के बारे में जानना बहुत ज्यादा जरूरी होता है, तो आइए बिना समय बर्बाद करते हुए इसके सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।

Display: इस शानदार फोन के डिस्प्ले की बात करें तो, इसमें 6.78 इंच का क्वाड डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है। जिसके साथ 1.5k का रेजोल्यूशन देखने को मिलेगा और साथ ही इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट भी उपलब्ध करवाया जाएगा।

Camera: इस शानदार फोन में मिलने वाले कैमरे की बात की जाए तो, इसके बैक साइड में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा देखने को मिलेगा, साथ ही इसके फ्रंट में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी लेने के लिए एक शानदार कैमरा दिया जाने वाला है।

Processor: बात करें इसमें मिलने वाले शानदार प्रोसेसर की तो, इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 का चिपसेट देखने को मिलेगा जो दमदार परफॉर्मेंस निकाल कर देगा।

Realme GT Neo 6 Purple Edition

Battery: इस शानदार फोन में 5500 माइलेज की बैटरी देखने को मिलने वाली है, जिसे चार्ज करने के लिए 120 वाट का फास्ट चार्ज दिया जाने वाला जिसकी सहायता चाहिए फोन बेहद जल्दी चार्ज हो जाएगा।

Realme GT Neo 6 Purple Edition

बात करें शानदार फोन के पर्पल एडिशन (Realme GT Neo 6 Purple Edition) की तो, मैं आपको बताना चाहूंगा की ऑफिशियल पोस्ट में सामने आया है कि इस शानदार फोन के पर्पल एडिशन को शानदार डिजाइन के साथ मार्केट में लॉन्च किया जाने वाला है। वर्तमान में इस शानदार फोन को चीन के मार्केट में लॉन्च किया गया है, परन्तु बहुत जल्द इसे भारतीय मार्केट में भी लॉन्च किए जाने की बात सामने आ रही है।

Realme GT Neo 6 Specifications

यदि आप इस फोन को खरीदने से पहले बिना किसी समस्या के इसकी महत्वपूर्ण जानकारी को बेहद सरलता से जानना चाहते हैं, तो आपके लिए एक शानदार लिस्ट को हमारे द्वारा उपलब्ध करवाया गया है, जिसकी सहायता से आप बेहद जल्द इसकी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को जान सकते हैं, और अपने आसपास के लोगों को बता सकते हैं।

यदि आप इस फोन को लेना नहीं चाहते हैं, तो इसकी जगह पर अब iPhone 13 फोन को भी ले सकते हैं जो की काफी शानदार है।

रियलमी जीटी नियो 6 एसईरियलमी जीटी नियो 6 (अपेक्षित)
डिज़ाइनचांदी,पर्पल, और हरी वेरिएंट
रंग विकल्पबैंगनी
पीछे के पैनल रिंगदो रिंग्स जिनमें OIS-सक्षम 50MP प्राथमिक कैमरा और सहायक लेंस; एक रिंग में LED फ्लैश यूनिट्स
चिपसेटस्नैपड्रैगन 8एस जेन 3
स्टोरेज1 टीबी
फास्ट चार्जिंग120डब्ल्यू
प्रदर्शन6.78 इंच कर्व्ड-एज ओएलईडी पैनल जिसमें 1.5K रिज़ॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट है
रैमतक 24 जीबी एलपीडीडीआर5एक्स
बैटरी5,500 एमएएच
फ्रंट कैमरा32एमपी
पिछला कैमरा50एमपी (प्रमुख) + 8एमपी ड्यूअल-कैमरा सिस्टम
मूल्य (अपेक्षित)चीन में 3,000 युआन (~$420) के अंदर
उपलब्धताजेडी डॉट के लिए आरक्षणों में उपलब्ध
अतिरिक्त विशेषताएँ– इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
– स्टीरियो स्पीकर्स
– डॉल्बी एटमोस समर्थन
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड 14 पर आधारित रियलमी यूआई 3.0
कनेक्टिविटी5जी समर्थन
आयाम (एसई)162.9 x 74.7 x 8.4 मिमी
आयाम (अपेक्षित नियो 6)163.8 x 75.2 x 8.9 मिमी
वजन (एसई)194 ग्राम
वजन (अपेक्षित नियो 6)198 ग्राम
एसआईएमड्यूल सिम (नैनो-सिम, ड्यूअल स्टैंड-बाय)
पानी संबंधी सुरक्षाआईपी68 धूल/पानी से सुरक्षित
Exit mobile version