Mercedes Benz C 300 AMG Line 2024 Specifications: खरीदे यह शानदार लग्जरी कार इन फीचर्स के साथ

Spread the love

Mercedes Benz C 300 AMG Line 2024 Specifications: वर्तमान समय में लोग काफी ज्यादा लग्जरी कार खरीद रहे हैं, ऐसे में मर्सिडीज द्वारा एक शानदार लग्जरी और न्यू मॉडल कार को लॉन्च किया जा रहा है, जो दिखने में काफी खुबसूरत है और इसमें कमाल के फीचर्स भी देखने को मिल रहे हैं।

अगर आप भी इस शानदार लग्जरी कार को खरीदना चाहते हैं, तो इससे पहले आपको इस कार की सभी महत्वपूर्ण जानकारी को जान लेना चाहिए। जिसे इस लेख में स्पष्ट रूप से समझाया गया है तो, आइए बिना वक्त को जाया करते हुए इस कार की सभी महत्वपूर्ण जानकारी को जानते हैं।

Mercedes Benz C 300 AMG Line Features

इस शानदार मर्सिडीज़ के फीचर्स की बात की जाए तो, इसमें वेटेलेटेड सीट देखने को मिलने वाले हैं, साथ ही इन सीटों को तीन लेवल तक सेट किया जा सकता है। इसके अलावा इस गाड़ी में 360 डिग्री कैमरा, 6 टाइप सी यूएसबी पोर्ट, मल्टीमीडिया सिस्टम के अलावा डिजिटल हैंडोवर, रियलिटी नेवीगेशन के अलावा अन्य कई शानदार टेक्नोलॉजी से जुड़े फीचर्स देखने को मिल रहे हैं।

Mercedes Benz C 300 AMG Line Engine

बात करें Mercedes Benz C 300 AMG Line इंजन की तो, इसमें 258 हॉर्स पावर और 400 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करने की क्षमता देखने को मिलती है, साथ ही इसके अतिरिक्त 22 हॉर्स पावर और 205 न्यूटन मीटर का टार्क देखने को मिल रहा है। यह शानदार गाड़ी 30 सेकंड में अतिरिक्त 27 हॉर्स पावर की ताकत उपलब्ध करवा सकती है। इसके अलावा मात्र 6 सेकंड में यह गाड़ी 0 से 100 की स्पीड पकड़ सकती है, इस दमदार गाड़ी की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर देखने को मिल रही है।

Mercedes Benz C 300 AMG Line 2024 Specifications

Mercedes Benz C 300 AMG Line Price

अब बात करते हैं इस Mercedes Benz C 300 AMG Line गाड़ी के कीमत की तो, इस शानदार गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत उन 70 लाख रुपए देखने को मिलने वाला है, साथ ही इसके अन्य वेरिएंट C 200 की एक्स शोरूम कीमत 61.85 लाख रुपए देखने को मिलेगा इसके अलावा इसके अन्य वेरिएंट 220d फॉर्मेटिक की एक्स शोरूम कीमत 76. 90 लाख रुपए देखने को मिल रही है।

Mercedes Benz C 300 AMG Line 2024 Specifications

Mercedes Benz C 300 AMG Line 2024 Specifications

यदि आप चाहे तो इस गाड़ी की महत्वपूर्ण जानकारी को नीचे दिए गए टेबल की सहायता से भी जान सकते हैं, साथ ही यदि आपको यह कार पसंद नहीं आई तो, इसके स्थान पर आप Tata Punch EV गाड़ी की महत्वपूर्ण जानकारी को जान सकते हैं और इसको खरीदने के बारे में विचार कर सकते हैं।

AttributeSpecification
Fuel TypePetrol
Engine Displacement1999 cc
No. of Cylinders4
Max Power254.79 bhp
Max Torque400 Nm
Seating Capacity5
Transmission TypeAutomatic
Boot Space455 Litres
Fuel Tank Capacity66 Litres
Body TypeSedan

Leave a Comment