BMW X3 Launch Date In India: जल्द लॉन्च होगी बीएमडब्ल्यू की यह लल्लन टॉप कार, मिलेंगे यह फीचर

Spread the love

BMW X3 Launch Date In India: बीएमडब्ल्यू द्वारा अपनी एक शानदार नई कार को जल्द ही मार्केट में लॉन्च किया जाने वाला है, ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि इस कार के अंदर किस प्रकार के फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं और साथ ही इसकी कीमत क्या होने वाली है। यदि आप भी इसी प्रकार की जानकारी को जानना चाहते हैं तो, आपके लिए यह आर्टिकल काफी खास होने वाला है।

अगर आप भी इस कार को खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो, इससे पहले आपको इसकी सभी महत्त्वपूर्ण जानकारी को विस्तार पूर्वक जान लेना चाहिए तो, आइए जानना शुरू करते हैं।

BMW X3 Features

बात की जाए BMW X3 मिलने वाली फीचर्स की तो, इसमें डिजिटल डिसप्ले देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा स्टीयरिंग के दोनों तरफ क्लस्टर बटन के साथ फ्लैट बॉटम यूनिट भी देखने को मिल रहा है। इसमें ई ड्राइव डायल, गैर सिलेक्ट मैग्निजम के अलावा ड्यूल डिजिटल डिसप्ले, मल्टी जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो पार्क फंक्शन, 360 डिग्री कैमरा, एलईडी लाइट, के अलावा अन्य कई फीचर्स इसके अंदर देखने को मिलते हैं।

BMW X3 Engine

BMW X3 Launch Date In India

BMW X3 गाड़ी के इंजन में कई ऑप्शन देखने को मिल रहे हैं, जिसमें लगभग सभी इंजन वेरिएंट में शानदार स्पीड खूबसूरत माइलेज देखने को मिल रहा है। इसमें तीन तरह के इंजन ऑप्शन देखने को मिलेंगे जिसमें प्लग इन हाइब्रिड, पेट्रोल और डीजल इंजन शामिल होने वाला है। इसके अंदर 6 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है और यह अच्छी परफॉर्मेंस भी निकाल कर देगा, साथ ही डीजल इंजन में भी 6 सिलेंडर डीजल इंजन देखने को मिल सकता है।

BMW X3 Launch Date In India & Price

सूत्रों के अनुसार पता चला है की इस BMW X3 शानदार गाड़ी को भारतीय मार्केट में 2025 के गर्मी के मौसम में लॉन्च किया जा सकता है, साथ ही इसकी कीमत की बात की जाए तो, अनुमानित तौर पर इसकी कीमत 70 लाख रुपए से 80 लाख रुपए के बीच देखने को मिल सकती है।

BMW X3 Specifications

BMW X3 Launch Date In India

यदि आप चाहे तो इस गाड़ी की महत्वपूर्ण जानकारी को नीचे दिए गए टेबल की सहायता से भी जान सकते हैं, साथ ही यदि आपको यह कार पसंद नहीं आई तो, इसके स्थान पर आप Top 3 Upcoming Compact SUV In India 2024 गाड़ी की महत्वपूर्ण जानकारी को जान सकते हैं और इसको खरीदने के बारे में विचार कर सकते हैं।

फ़ीचरविवरण
कीमत (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया)रु 68.50 लाख – रु 87.70 लाख
वेरिएंट्सxDrive20d xLine, xDrive20d M Sport, xDrive M40i
रंग विकल्पब्लैक सफायर, सोफिस्टो ग्रे ब्रिलियंट इफेक्ट, फाइटोनिक ब्लू, मिनरल व्हाइट
बैठने की क्षमता5 यात्री
इंजन (xDrive20d)2-लीटर डीजल इंजन (190 पीएस/400 एनएम)
इंजन (xDrive M40i)3-लीटर इनलाइन 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन (360 पीएस/500 एनएम)
ट्रांसमिशन8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
फ़ीचर्स12.3-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 16-स्पीकर हारमन कार्डन साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड फ्रंट सीट्स विद मेमोरी फंक्शन, एंबियंट लाइटिंग, 3-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल
सुरक्षाछह एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, ट्रैक्शन कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज

Leave a Comment