Bajaj Pulser NS400Z: यह शानदार बाइक लड़कियों को करती है अट्रैक्ट, जाने क्या है कीमत

Spread the love

Bajaj Pulser NS400Z: अगर आपको बजाज पल्सर बाइक काफी ज्यादा पसंद है, तो आप इस बाइक को काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं जो, आपके पैसे को तो बचाएगी ही साथ ही आपको एक अच्छी बाइक भी मिलेगी।

अगर आपने एक शानदार पल्सर बाइक को खरीदने के लिए बारे में सोच लिया है तो, इससे पहले आपको इस बाइक की कीमत और उसमें मिलने वाले इंजन और फीचर्स के बारे में पता होना चाहिए, तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं, जिसके बाद आप निश्चिंत होकर इस बाइक को खरीद सकते हैं।

Bajaj Pulser NS400Z Features

बात करें इस Yamaha FZ-X गाड़ी में मिलने वाली फीचर्स की तो, इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, एलइडी डीआरएल, के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक भी देखने को मिलता है। इन फीचर्स के साथ यह गाड़ी युवाओं को काफी ज्यादा पसंद आती है।

Bajaj Pulser NS400Z Engine

Bajaj Pulsar N250 गाड़ी में 373.3 सीसी का दमदार इंजन देखने को मिलने वाला है जो की एक सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल्ड इंजन होगा, इसकी अधिकतम 37.2 बीएचपी पावर 36 एमएम का पीक टार्क जनरेट करने की क्षमता मौजूद होगी, साथ ही इसमें पांच शानदार स्पीड ट्रांसमिशन भी उपलब्ध करवाए गए हैं, और एसिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ अन्य कई शानदार फीचर्स के साथ इस इंजन को उपलब्ध करवाया गया है।

Bajaj Pulser NS400Z

Bajaj Pulser NS400Z Price

इस शानदार बाइक की कीमत की बात की जाए तो, ऑफीशियली तौर पर इसके कीमत से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आए हैं, परन्तु अन्य कई सूत्रों से इस बाइक की कीमत के बारे में पता चल रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि लॉन्च के समय इस बाइक की कीमत 11.85 लाख रुपए के बीच देखने को मिल सकती है।

Bajaj Pulser NS400Z

Bajaj Pulser NS400Z Specifications

यह बेहद सुंदर बाइक होने वाली है, जिसमें काफी कमाल के फीचर उपलब्ध करवाए गए हैं। ऐसे में यदि आप चाहे तो, इस बाइक को खरीद सकते हैं और साथ ही इस गाड़ी की अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को नीचे उपलब्ध करवाया गया है, परन्तु यदि आपको यह गाड़ी पसंद नहीं आती है तो, इसके स्थान पर आप KTM 200 Duke गाड़ी के बारे में जान सकते हैं और इसे खरीदने के बारे में भी सोच सकते हैं।

सुविधाविशिष्टता
मूल्य₹ 1,81,101 से शुरू (एक्स-शोरूम)
वेरिएंटपल्सर NS400Z स्टैंडर्ड
रंगब्लैक, ग्लॉसी रेसिंग रेड, मेटैलिक पर्ल व्हाइट, प्यूटर ग्रे
इंजन373cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड
पावर8,800rpm पर 39.4bhp
टॉर्क6,500rpm पर 35Nm
गियरबॉक्सछह-स्पीड
विशेषताएंफुल एलईडी रोशनी, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड मोड्स (रोड, रेन, स्पोर्ट, ऑफ-रोड), ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ LCD यूनिट, डुअल-चैनल ABS
ब्रेकदोनों तरफ डिस्क ब्रेक
सस्पेंशनUSD फ्रंट फोर्क्स, मोनोशॉक
पहिए17-इंच
टायरMRF
वजन174 किग्रा
ईंधन टैंक क्षमता12 लीटर
प्रतिद्वंदीट्रIUMPH स्पीड 400, TVS अपाचे RTR 310, BMW G 310 R, KTM 390 Duke

Leave a Comment