5 Door Mahindra Thar Specifications: बहुत जल्द महिंद्रा लॉन्च करेगी अपनी शानदार थार, जाने पूरी जानकारी

Spread the love

5 Door Mahindra Thar Specifications: वर्तमान समय में लोगों के पास लाजवाब थार देखने को मिल रहा है, परन्तु ऐसे में लोग एक 5 डोर थार खरीदना चाहते हैं, जो अभी तक भारतीय मार्केट में लॉन्च नहीं हुई है। यह थार काफी आकर्षक होने वाला है, साथ ही इसके अंदर स्पेस भी काफी ज्यादा देखने को मिलने वाला है।

ऐसे में यदि आप भी एक शानदार 5 डोर महिंद्रा थार खरीदना चाहते हैं तो, इससे पहले आपको इसमें मिलने वाले सभी महत्वपूर्ण जानकारी के साथ-साथ इसके लॉन्च डेट और इसके कीमत के बारे में पता होना चाहिए। यह सब जानकारी आप इस लेख में सरलता से जान सकते हैं।

5 Door Mahindra Thar Features

बात करें इस गाड़ी के फीचर्स की तो, इसका सबसे शानदार फीचर जिसमें मिलने वाला फाइव डोर सिस्टम है, साथ ही इसमें काफी अच्छा फैमिली रोड ट्रिप भी किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील कुछ वेरिएंट में सनरूफ और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल रहा है।

5 Door Mahindra Thar Engine

5 Door Mahindra Thar Specifications

इस गाड़ी के परफॉर्मेंस की बात की जाए तो, इसमें 2.0 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। जिसके साथ इस गाड़ी में 6 स्पीड मैनुअल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन देखने को मिलने वाला है। जिसकी सहायता से यह गाड़ी काफी खतरनाक परफॉर्मेंस निकाल कर देने वाली है, इस गाड़ी में डीजल और पेट्रोल वेरिएंट देखने को मिल रहे हैं, साथ ही यह मुश्किल रास्तों पर भी काफी अच्छी परफॉर्मेंस निकाल कर देगी।

5 Door Mahindra Thar Launch Date In India & Price

सूत्रों के अनुसार अनुमानित तौर पर बताया जा रहा है की इस शानदार 5 डोर थार को भारतीय मार्केट में अगस्त 2024 को लॉन्च किया जाने वाला है, साथ ही इसकी कीमत भारतीय मार्केट एक्स शोरूम में 15 लाख रुपए देखने को मिल सकती है।

5 Door Mahindra Thar Specifications

यदि आप इस शानदार कार की महत्वपूर्ण जानकारी को एक टेबल या लिस्ट के रूप में जानना चाहते हो तो, नीचे दिए गए टेबल की सहायता से इसकी महत्वपूर्ण जानकारी को बिना किसी समस्या के जान सकते है, साथ ही इस जानकारी को आप अपने करीबी लोगों को भी बता सकते हैं, आशा हैं आपको हमारा यह लेख बहुत पसंद आया होगा।

5 Door Mahindra Thar Specifications

पढ़ने के लिए धन्यवाद! यदि आप चाहे तो, Toyota Urban Cruiser Taisor की महत्वपूर्ण जानकारी को जानकर अपने गाड़ियों से जुड़े ज्ञान को बढ़ाने के साथ-साथ नई जानकारी को भी जान सकते हैं।

विशेषताविवरण
डैशबोर्डवेरिएंट के आधार पर सिंगल-टोन और डुअल-टोन विकल्प
सेंटर कंसोलबड़े इंफोटेनमेंट स्क्रीन को समायोजित करने के लिए थोड़ा संशोधित
इंफोटेनमेंट स्क्रीन10.25-इंच पूर्ण डिजिटल स्क्रीन, आगामी XUV300 फेसलिफ्ट के समान
इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर10.25-इंच पूर्ण डिजिटल स्क्रीन, XUV700 के समान
पहिये और टायर विकल्प– शीर्ष वेरिएंट: 19-इंच डायमंड-कट अलॉय
– मिड-स्पेक वेरिएंट: सरल दिखने वाले अलॉय व्हील्स
– एंट्री-लेवल ट्रिम्स: स्टील व्हील्स
रियर वाइपर सेटअपउपलब्ध (थार 3-द्वार में नहीं है)
रिमोट फ्यूल-फिलिंग कैप ओपनिंगउपलब्ध (थार 3-द्वार में नहीं है)
बाहरी डिज़ाइन– एकीकृत फॉग लैंप्स के साथ नया ग्रिल और बंपर डिज़ाइन
– शीर्ष वेरिएंट: सभी एलईडी लाइट्स, जिनमें हेडलैंप्स, साइड इंडिकेटर्स और फॉग लैंप्स शामिल हैं
– अद्वितीय रियर डोर हैंडल्स
टेल-लैंप्सएलईडी यूनिट्स, थार 3-द्वार से थोड़े अलग
चेसिसस्कॉर्पियो N के समान लैडर फ्रेम चेसिस
सस्पेंशन सेटअप– पांच-लिंक सस्पेंशन सेटअप
– वॉट्स लिंक
– फ्रीक्वेंसी डिपेंडेंट डैम्पर्स
लॉन्च तिथिमध्य-2024
कीमतअपेक्षित प्रारंभिक कीमत: 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

Leave a Comment